Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गोठया छोटी गांव में परिवार पर हमला, महिलाओं से अभद्रता

Family attacked with sticks in Sadulpur, women assaulted, FIR filed

सादुलपुर (चूरू)।थाना क्षेत्र के गोठया छोटी गांव में एक ही परिवार पर लाठी, डंडों और कस्सी से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


घर के बाहर खुर्रा बनाते समय हुआ हमला

पीड़ित 50 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर के बाहर परिवार के साथ खुर्रा बना रहा था, तभी पड़ोसी अनिल, संजय, देवेंद्र, सतीश और दीपक वहां पहुंचे। सभी के हाथों में कस्सी, लाठियां और ईंटें थीं। उन्होंने बिना किसी बातचीत के अचानक हमला कर दिया।


सिर पर कस्सी, लाठी से पिटाई

पीड़ित के अनुसार—

  • अनिल ने कस्सी से सिर पर वार किया
  • संजय और देवेंद्र ने लाठियों से हमला किया
  • महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई, उनके कपड़े फाड़े गए
  • एक महिला के कान से झुमका और पीड़िता की मां की गले की माला छीन ली गई

जान से मारने की धमकी भी दी

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।


पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया

राजगढ़ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट, छेड़छाड़, लूट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

थाना प्रभारी के अनुसार—

“मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”