Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ उपकारागृह में बंदियों को राहत, भेंट किए पंखे

Fans donated at Ratangarh sub-jail to help prisoners fight heat

गर्मी में राहत के लिए उपकारागृह में भेंट किए गए पंखे
रतनगढ़ के स्थानीय बस स्टैंड स्थित उपकारागृह में शनिवार सुबह बंदियों के लिए सात सीलिंग फैन और तीन एक्जॉस्ट फैन भेंट किए गए। यह पहल भीषण गर्मी में बंदियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई।

चैरिटेबल ट्रस्ट और शिक्षक फोरम की पहल
यह पंखे भंवरलाल विनीता देवी बैद चैरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा उपलब्ध करवाए गए।
इस पुनीत कार्य में पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान (चूरू शाखा) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप व्यास की प्रेरणा प्रमुख रही।

ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने सौंपे पंखे, पुस्तकालय की भी जानकारी ली
ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी समाजसेवी प्रवीन बैद के निर्देश पर चतुर्भुज गोस्वामी ने जेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को पंखे सौंपे। इस दौरान उन्होंने जेल में पूर्व में स्थापित पुस्तकालय की उपयोगिता की जानकारी भी ली।

जेल प्रशासन ने जताया आभार
उपकारागृह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि, “पूर्व में ट्यूबवेल, फर्नीचर और बर्तन जैसे संसाधनों की उपलब्धता भी फोरम के सहयोग से हुई है। हम इन प्रयासों के लिए आभारी हैं।”

फोरम और ट्रस्ट के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर फोरम के महासचिव ओमप्रकाश तंवर, प्रहरी राकेश मीणा, शीशराम और चालानी गार्ड इंचार्ज विजयसिंह भी उपस्थित रहे।
ओमप्रकाश तंवर ने बैद चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।