Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में कीटनाशक छिड़काव से किसान की मौत

Bike collision near Salasar Road kills youth, another injured

चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मूंग की फसल पर कीटनाशक छिड़काव करते समय किसान चानणराम मेघवाल (35) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में बिगड़ी हालत

परिजनों ने तुरंत उन्हें डीबी अस्पताल, चूरू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन निगरानी में इलाज के बावजूद किसान ने दम तोड़ दिया।

जहरीला स्प्रे बना मौत की वजह

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि मृतक के भाई दिलीप मेघवाल के अनुसार कीटनाशक का स्प्रे करते समय जहरीला पदार्थ सांस के जरिए चानणराम के शरीर में चला गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी।

पुलिस कार्रवाई

सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग रिपोर्ट दर्ज की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखा गया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।