रतनगढ़ (चूरू), जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के जैतासर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय किसान जयसिंह की करंट लगने से मौत हो गई।
मवेशियों को पानी पिलाते समय हुआ हादसा
मृतक के बेटे घनश्याम चारण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता जयसिंह पुत्र प्रभुसिंह घर में मवेशियों को पानी पिला रहे थे, तभी अचानक ऊपर से बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
करंट लगते ही जयसिंह बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चरी में रखवाया।
एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
गांव में छाया शोक
इस हादसे के बाद जैतासर गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली तारों की मरम्मत की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।