Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हादसे पर हादसा : हर किसी ने कहा- आश्चर्यजनक! यह कैसा हादसा

Wrecked car after fatal accident on NH52 in Churu near Lasedi

चूरू राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर लसेड़ी गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए


दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।


क्रेन की मदद से कार काटकर निकाले गए युवक

कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी कि पुलिस और ग्रामीणों की मदद से क्रेन बुलाकर कार को काटना पड़ा
अंदर फंसे दो मृतक और एक घायल युवक को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि—
“घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।”


अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस को भी ट्रक ने मारी टक्कर

इस घटना को और खतरनाक बनाने वाली बात यह रही कि
घायलों को लेकर अस्पताल जा रही एम्बुलेंस को भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
इससे एम्बुलेंस में सवार कर्मचारी भी घायल हो गए।


पुलिस जांच जारी, घायल को रेफर किया गया

गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्तरीय इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है।
वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।