सुजानगढ़। पिछले आठ दिनों की भारी बारिश के बाद भी एफसीआई गोदाम से पानी की निकासी नहीं हो पाई है। जलभराव के कारण गोदाम में रखा सरकारी गेंहू और चावल का बड़ा हिस्सा खराब होने लगा है।
गोदाम का निरीक्षण और नुकसान का आकलन
गोदाम का जायजा लेने के लिए जयपुर से डीजीएम अर्जुन यादव भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोदाम में लगभग 25 लेयर बोरियां रखी गई हैं जिनमें से नीचे की 4-5 लेयर पानी में धंसने से खराब हो चुकी हैं। कुल 90 हजार क्विंटल से लेकर 1 लाख 80 हजार बोरियां अभी भी गोदाम में हैं।
स्वास्थ्य और महामारी का खतरा
जल जमाव से गोदाम के आसपास बदबू फैल रही है, जिससे क्षेत्र में महामारी का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
ट्रक चालक की समस्या
गोदाम के अंदर ट्रक चालक विष्णुसिंह का वाहन भी 24 अगस्त से पानी में फंसा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हरियाणा से गेंहू की बोरियां लाईं थीं, जिनमें से आधा ट्रक खाली हो चुका है। भारी बारिश के कारण ट्रक को तिरपाल से ढकना पड़ा और वे आठ दिन से वहीं फंसे हैं। इससे उनका निजी नुकसान भी हो रहा है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया एवं कार्रवाई
गोदाम के शटर टूटे हुए हैं और भीगी हुई बोरियां साफ दिखाई दे रही हैं। अधिकारी नुकसान का सही आकलन करने की प्रक्रिया में हैं और जल्द इसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अनाज को बचाया जा सके।
स्थानीय लोग और किसान चिंतित
जलभराव तथा खराब अनाज को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोग और किसान बेहद चिंतित हैं। वे प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।