एनएच-11 स्थित चौधरी कृषि सेवा केंद्र के गोदाम में लगी आग
राजलदेसर (चूरू)। कस्बे के एनएच-11 पर स्थित चौधरी कृषि सेवा केंद्र के खाद-बीज गोदाम में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है।
फोन पर मिली सूचना, गोदाम से उठता दिखा धुआं
दुकान मालिक बिरबल पुत्र कुरड़ाराम, निवासी देवीपुरा, हाल निवासी एनएच-11 राजलदेसर, ने बताया कि उनकी दुकान बस स्टैंड राजलदेसर पर है और पास ही खाद-बीज का गोदाम बना हुआ है।
शाम के समय उन्हें फोन पर सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर गोदाम से घना धुआं निकलता दिखा।
पड़ोसियों की मदद से पाया काबू
स्थानीय पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गोदाम में रखे कई कट्टे जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे, जबकि कुछ खाद-बीज की गुणवत्ता खराब हो गई।
6–7 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
दुकान मालिक के अनुसार आगजनी से करीब 6 से 7 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
घटना की सूचना पर पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य कारण से।