Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Fighter jet crash:चूरू में फाइटर जेट क्रैश: तीसरे दिन भी ब्लैक बॉक्स नहीं मिला

Air Force team searching black box after fighter jet crash Churu

चूरू, राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणुदा चारणान गांव में जगुआर फाइटर जेट क्रैश मामले में भारतीय वायुसेना का सर्च ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। ब्लैक बॉक्स की तलाश अब तक बेनतीजा रही है, जिसके चलते गुजरात से विशेष तकनीकी टीम को बुलाया गया है।

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

गुजरात से पहुंची एयरफोर्स की स्पेशल टीम ने शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही अभियान शुरू कर दिया। इस बार टीम के साथ स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है ताकि सर्च एरिया को तेजी से कवर किया जा सके।

अब तक नहीं मिला ब्लैक बॉक्स

बुधवार दोपहर 12:40 बजे हुए इस हादसे को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स अभी तक नहीं मिल पाया है। इससे पहले नाल और सूरतगढ़ एयरबेस से भी टीमें भेजी गई थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

फाइनल रिपोर्ट के बाद मलबा हटेगा

वायुसेना की यह विशेष टीम आज शाम तक अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद जगुआर विमान का मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

हादसे में पायलट और को-पायलट हुए शहीद

इस भीषण हादसे में जगुआर फाइटर जेट के पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए थे। सेना के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव राजकीय सम्मान के साथ उनके गांवों में अंतिम संस्कार हेतु सौंपे गए

वायुसेना की टीम तैनात

हादसे के बाद से ही वायुसेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें साइट पर मुस्तैद हैं। राजलदेसर थाना पुलिस द्वारा इलाके को पूरी तरह सील किया गया है ताकि खोज कार्य निर्बाध रूप से चल सके।