AC में धमाके से लगी आग, स्कूल स्टाफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
सुजानगढ़ (चूरू), स्टेशन रोड स्थित रतनदेवी सेठिया स्कूल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब AC में अचानक ब्लास्ट से कंप्यूटर लैब में आग लग गई। लेकिन स्कूल स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई।
धमाके के साथ लगी आग
टीचर सुभाष ने बताया कि वे कंप्यूटर लैब में क्लास ले रहे थे, तभी AC से तेज आवाज और चिंगारी निकली। तुरंत बच्चों को बाहर निकाला गया और मुख्य स्विच बंद कर दिया गया। कुछ ही मिनटों में आग फैलने लगी।
फायर सिस्टम और दमकल से बुझाई आग
स्कूल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की गई। लगभग 20–25 मिनट में दमकल पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने बताया कि जैसे ही आग की जानकारी मिली, बच्चों को सुरक्षित स्कूल बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया।
कोई जनहानि नहीं, नुकसान केवल सामग्री का
आगजनी की घटना में कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए, लेकिन सभी छात्र और स्टाफ सुरक्षित रहे।
डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बिजली विभाग को बुलाकर तकनीकी जांच करवाई जा रही है।
प्रशासन ने जताई सराहना
प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधन की तत्परता की सराहना की गई।
एसडीएम ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए हर स्कूल में फायर ड्रिल और आपातकालीन प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत, शेखावाटी लाइव – चूरू