Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Massive fire breaks out in Churu factory, property destroyed

चूरू, रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत शनिवार रात चूरू जिले के घंटेल गांव स्थित ड्रीम होम मेटेरियल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज आंधी के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री परिसर में रखी लकड़ियां व बुरादा जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने में देरी, दमकलें देर से पहुंचीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की तीन दमकलें घटना के एक घंटे बाद पहुंचीं, जबकि घंटेल गांव चूरू शहर से सिर्फ 9 किलोमीटर दूर है।
इसी दौरान सदर थाना एएसआई गिरधारीलाल सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए

भारी नुकसान, पर जनहानि नहीं
एएसआई सैनी ने बताया:

यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की फैक्ट्रियों में भी फैल सकती थी।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई।

धुआं देर तक उठता रहा
आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के बाद भी काफी देर तक धुआं उठता रहाग्रामीणों और कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।