शेखावत कॉलोनी में श्री नाइन डिलाइट कैफे में लगी भीषण आग
चूरू। शनिवार देर शाम शहर की शेखावत कॉलोनी स्थित श्री नाइन डिलाइट कैफे में अचानक भीषण आग लग गई।
मेडिकल कॉलेज के सामने हुए इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा कैफे लपटों में घिर गया।
दमकल ने दो घंटे में पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
घटना के दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई,
लेकिन दमकल और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
दीपावली के बाद खुलने वाला था कैफे
कैफे संचालक कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि दीपावली के बाद कैफे को फिर से खोलने की तैयारी चल रही थी।
आग से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सजावट और लाइटिंग पूरी तरह जल गई।
सौभाग्य से घटना के समय कैफे में न तो ग्राहक थे और न ही कोई कर्मचारी मौजूद था।
साथ ही, अंदर कोई गैस सिलेंडर नहीं रखा था, जिससे बड़ा विस्फोट टल गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है,
और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
- चूरू के नाइन डिलाइट कैफे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
- दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
- लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
- दीपावली के बाद खुलने वाला था कैफे