रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत
चूरू। चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे में शराब ठेके पर फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को बाजार में घुमाकर जनता से माफी मंगवाई गई।
14 मई को की थी फायरिंग
हरियाणा के शेरला गांव निवासी सचिन और निरंजन ने 14 मई को शराब ठेके पर फिरौती के लिए फायरिंग की थी। इस घटना के बाद राजगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा।
कान पकड़कर मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को बाजार में घुमाया। इस दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर जनता से माफी मांगते दिखे। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे।
थाना अधिकारी ने दिया भरोसा
थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने कहा:
“जनता को इन अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस हमेशा उनके साथ है।”
युवाओं को नसीहत
एसआई धर्मेंद्र सिंह ने युवाओं से अपील की:
“ऐसे बदमाशों का न तो साथ दें और न ही उनका अनुसरण करें।”
जनता का मिला समर्थन
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई पर जनता ने जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के कदमों से अपराधियों का मनोबल टूटेगा और आम जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा।