Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: कोड चूरू में स्टार्टअप एप ‘Fix It Go’ लॉन्च

Churu students honored, Fix It Go app launched by Collector

आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर से चूरू को मिला अपना लोकल स्टार्टअप

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शुक्रवार को कोड चूरू कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी नवाचार और स्टार्टअप प्रेरणा का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा विकसित ‘Fix It Go’ एप का शुभारंभ किया।


तकनीक से समाधान की सोच जरूरी: कलक्टर सुराणा

कलक्टर ने कहा कि तकनीक का उद्देश्य सिर्फ सीखना नहीं, समाधान देना भी है। स्टार्टअप्स वही हैं, जो समाज की समस्याओं का इनोवेटिव हल दें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ‘ओपन टू आइडिया व इनोवेशन’ की सोच रखें और तकनीक के प्रयोग से स्थानीय जरूरतों के समाधान दें।

हम चाहें तो कोड चूरू से निकले विद्यार्थी एक दिन देश को दिशा देंगे।” – अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर


‘Fix It Go’ एप से जुड़ेगा लोकल टैलेंट

‘Fix It Go’ एप को बाबूलाल प्रजापत और उनकी टीम द्वारा विकसित किया गया है। एप के ज़रिए चूरू के निवासी प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, एसी मैकेनिक, ब्यूटी व स्पा सेवाएं जैसी घरेलू सेवाएं बुक कर सकते हैं।

हमारा उद्देश्य लोकल स्किल्स को टेक्नोलॉजी से जोड़ना है।” – बाबूलाल प्रजापत, फाउंडर

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका मकसद घरेलू सेवाओं के असंगठित बाजार को भरोसेमंद व पारदर्शी बनाना है।


विद्यार्थियों ने रखी फिजिकल सेंटर की मांग

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत पर बल दिया। इस पर कलक्टर सुराणा ने कहा कि चूरू में फिजिकल कोडिंग सेंटर खोलने के प्रयास किए जाएंगे


सम्मानित विद्यार्थी और संस्थान

इस अवसर पर राउमावि राजगढ़, भालेरी, ताल मैदान सरदारशहर, पूलासरराजकीय बागला उमावि चूरू के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में मधुसूदन पांडिया, नेहा गोयल, आशीष पारीक, तनसुख, लक्ष्मी जांगिड़ सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।


प्रमुख अतिथिगण और योगदानकर्ता

कार्यक्रम में डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. एमएम पुकार, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, एसीपी नरेश टुहानिया, और कोडयोगी के फाउंडर राकेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।