Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: शिविरों में विभागीय गति बढ़ाएं, लाभ पहुंचाएं

Churu Collector Abhishek Surana directs officials in flagship schemes

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं में तेजी लाने और आमजन को शिविरों का पूर्ण लाभ देने के निर्देश दिए।


विभागीय कार्यों में तेजी लाएं

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा के शिविर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। ऐसे में सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में त्वरितता लाएं ताकि लाभार्थी संतुष्ट हो सके।

उन्होंने राजस्व, डिस्कॉम, पीएचईडी सहित सभी विभागों को कहा कि वे अपनी साप्ताहिक प्रगति का विश्लेषण करें और टीम प्रबंधन को सशक्त बनाएं।


जलभराव और मानसून से पहले की तैयारी

कलेक्टर ने हालिया बारिश के मद्देनज़र शहरी व ग्रामीण जलभराव क्षेत्रों की समीक्षा की और मोटर-पंप संचालन, अधिकारियों की ड्यूटी तय करने तथा जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग सुधारे

उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर जिला रैंकिंग में सुधार की बात कही।
प्रमुख योजनाएं जैसे –

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना
  • स्वामित्व योजना
  • लाडो प्रोत्साहन योजना
  • ड्रोन दीदी योजना
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
  • ऑनलाइन सीमाज्ञान व नामांतकरण

— इन सब में लक्षित समूह तक पहुंच और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।


पोर्टल व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण

कलेक्टर सुराणा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल, लाइट्स पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े प्रकरणों का 7 दिन के भीतर समाधान करने को कहा। साथ ही एनएफएसए आवेदन पेंडेंसी को भी शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।


अधिकारियों ने प्रस्तुत की रिपोर्ट

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ कोचर ने विधायक व सांसद निधि से हुए कार्यों की यूसी/सीसी शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी भी बैठक से जुड़े।