Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जलभराव नियंत्रण Sujangarh: कलक्टर ने दिए त्वरित निर्देश 

Collector inspecting waterlogging relief measures in Sujangarh headquarters

चूरू के सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय में हाल ही में हुई तेज बारिश से प्रमुख मार्ग व मोहल्लों में जलभराव हो गया था। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को चापटिया तालाबनाथो तालाब व एफसीआई गोदाम का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए।

त्वरित राहत के उपाय

  • पंप सेट चालू रखकर अतिरिक्त मशीनरी उपलब्ध कराना
  • मुख्य मार्ग एवं आवास क्षेत्रों से प्राथमिकता से जल निकासी
  • क्षतिग्रस्त घरों के लोगों का अस्थायी पुनर्वास
  • एफसीआई गोदाम से अन्न बचाने हेतु जल निकासी प्रबंध

सुराणा ने कहा, “आपदा में मशीनरी मुस्तैद रहेगी। प्रभावितों को राहत मिलेगी और जल निकासी यथाशीघ्र सुनिश्चित होगी।”

संसाधन सहयोग और मुआवजा

जिला कलक्टर ने एसडीएम व नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि अन्य नगर निकायों से पंप सेट मंगाकर सहयोग करें। प्रभावितों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ नियमों के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।

स्वास्थ्य सुरक्षा

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम वार्डों में भेजकर पानी से फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम करेगी।

स्थानीय प्रतिक्रिया

बीडासर प्रधान संतोष मेघवाल व नागरिक कमल दाधीचपुरुषोत्तम शर्मानूर मोहम्मद खान ने जलभराव से हुए नुकसान व समस्याओं की जानकारी दी।

प्रगति और निगरानी

एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि फूड पैकेट व पीने का पानी की व्यवस्था हो चुकी है। एफसीआई अधिकारी भूखंड से गेंहू को लाडनूं शिफ्ट करने के लिए ट्रैक भी तैयार कर चुके हैं।