Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजगढ़ में मावा मिलावट पर कार्रवाई, 7 नमूने लिए, 30 किलो नष्ट

Food safety officers inspect sweets and destroy adulterated mawa in Rajgarh

त्योहारों से पहले मिलावट पर वार

चूरू, राजस्थान सरकार के ‘शुद्ध आहार—मिलावट पर वार’ अभियान के तहत चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 7 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और 30 किलो दूषित मावा नष्ट करवाया

सीएमएचओ व अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतनसिंह गोदारा शामिल रहे।

टीम ने ज्वाला स्वीट्स, कान्हा स्वीट्स, इन्द्रा एंटरप्राइजेज, दुर्गा मावा मिष्ठान, और पारीक मावा भंडार से मावा, लड्डू, दूध और घी के नमूने लिए।

30 किलो दूषित मावा नष्ट

निरीक्षण के दौरान मौके पर ही 30 किलो दूषित मावा को स्वेच्छा से नष्ट करवाया गया।
टीम ने दुकानदारों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने की कड़ी चेतावनी भी दी।

सैंपल जांच को भेजे गए जयपुर

मदन बाजिया ने बताया कि लिए गए सभी नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद FSSAI अधिनियम 2006 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चूरू शहर में भी हुई थी कार्रवाई

इससे एक दिन पहले चूरू शहर में भी कार्रवाई हुई थी।
टीम ने सारण डेयरी फार्म, बीकानेर मावा भंडार, ख्यालीराम मिष्ठान भंडार, कंदोई मावा भंडार, और बाबूलाल भूरामल से भी दूध, दही, घी और मावा के नमूने लिए।