चूरू,शुद्ध आहार—मिलावट पर वार अभियान के तहत राजगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कई प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लिए और मौके पर दूषित सामग्री को नष्ट करवाया।
लिए गए नमूने
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने कार्रवाई के दौरान—
- महेन्द्र कुमार प्लांट मील, राजगढ़ से धनिया पाउडर,
- श्रीअन्नपूर्णा फ्लोर मिल से गेहूं का आटा,
- मनोज ट्रेडिंग कम्पनी, राजगढ़ से हींग का नमूना लिया।
इन नमूनों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भिजवाया गया है।
नष्ट की गई दूषित सामग्री
जांच के दौरान मौके पर मिली बड़ी मात्रा में मिलावटी सामग्री को नष्ट किया गया, जिनमें शामिल हैं:
- चीली सॉस – 13.50 लीटर
- मिर्च का आचार – 7 किलो
- गरम मसाला – 90 पैकेट (लगभग 2 किलो)
- मिर्च पाउडर – 1.2 किलो
न्यायालय के फैसले
वहीं, पुराने प्रकरणों के निस्तारण में न्यायालय ने 3 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया है—
- स्वामी मावा भण्डार, चूरू – ₹20,000
- महालक्ष्मी ट्रेडर्स, सरदारशहर – ₹5,000
- मिष्ठान भण्डार, राजगढ़ (चूरू) – ₹10,000
इस तरह कुल ₹35,000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
विभाग की अपील
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन को मिलावटखोरी से सुरक्षित रखना है। विभाग ने दुकानदारों से अपील की कि वे शुद्ध सामग्री का ही व्यापार करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।