Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Video News: विदेश में मौत पर 56.33 लाख मुआवजा स्वीकृत

Churu district updates names of 14 polling stations before elections

चूरू, राजस्थान सरकार ने विदेश में दुर्घटनाग्रस्त भारतीयों के लिए बजट हैड के तहत चूरू निवासी जंगशेर खान की मृत्यु पर ₹56,33,803 मुआवजा राशि स्वीकृत की है।


पोटी बीनासर निवासी थे जंगशेर खान

जंगशेर खान, चूरू तहसील के पोटी बीनासर गांव के निवासी थे। विदेश में किसी दुर्घटना के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद चूरू तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मुआवजा स्वीकृत किया गया।


मृतक की पत्नी के खाते में जाएगी राशि

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 56 लाख 33 हजार 803 रुपए की मुआवजा राशि मृतक की पत्नी ताज बानो के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।

परिवार को समय पर सहायता मिले, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।” — जिला कलक्टर सुराणा


सरकारी बजट हैड से मिली राहत

यह सहायता राशि ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ शीर्षक वाले सरकारी बजट हैड से स्वीकृत की गई है, जो विदेशों में असमय जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए है।