Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Massive fire in furniture factory at Sardarshahar’s RIICO area

रात में लगी आग से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख

सरदारशहर (सुभाष प्रजापत)। सोमवार रात सरदारशहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।


केमिकल ड्रमों से भड़की आग, फैला दहशत का माहौल

आग लगते ही फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम भी चपेट में आ गए, जिससे आग और भड़क गई। फैक्ट्री में रखा महंगा फर्नीचर और उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गया।


दमकल की दो घंटे की मशक्कत

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचे। भीड़ हटाने के साथ-साथ अन्य फैक्ट्रियों की सुरक्षा के लिहाज से वहां रखा सामान बाहर निकाला गया।


आसपास की फैक्ट्रियों में मची अफरा-तफरी

फैक्ट्री के मालिक गोगराज जांगिड़ के अनुसार, आग लगने के बाद आस-पास की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के लिहाज से अन्य यूनिट्स को भी अलर्ट किया गया।


लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं

इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई


जांच शुरू, हर पहलू की पड़ताल

प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अग्निकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।