देपालसर गणेश मंदिर में भक्तों ने 1151 किलो लड्डू चढ़ाया
चूरू के देपालसर स्थित सिद्धपीठ तारागढ़ी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।
भक्त सुबह तीन बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे और दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई।
परंपरा और विशेष भोग
श्री गणेश सेवा समिति की ओर से भगवान गणेश को 1151 किलो केसरिया लड्डू का भोग लगाया गया।
समिति के मनोज श्योराण ने बताया कि यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है।
दर्शन के रास्ते और व्यवस्था
श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए चूरू-देपालसर रोड और खेतों के रास्ते से आए।
दोपहर की तेज धूप में भी आस्था कम नहीं हुई और शाम तक भीड़ और बढ़ गई।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा और मंदिर समिति के कार्यकर्ता प्रबंधन में जुटे रहे।
जागरण और भजन संध्या
गणेश चतुर्थी से एक रात पहले मंदिर परिसर में भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ।
कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया।
भक्तों की अनोखी भक्ति
कई महिलाएं अपने लड्डू गोपाल की प्रतिमा छोटी टोकरी में रखकर सिर पर उठाकर दर्शन करवाने आईं।
राजगढ़ की सुनीता और लाखाउ की आरती ने बताया कि वे हर धार्मिक स्थल पर अपने लड्डू गोपाल को दर्शन करवाने ले जाती हैं।
मनोकामना पूरी करने का विश्वास
मेले में आई संतोष ने कहा –
“गणेश जी महाराज ने मेरी हर मनोकामना पूरी की है, इसलिए आज फिर से नारियल बांधकर प्रार्थना कर रही हूं।”