Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत, शोभायात्रा 27 अगस्त को

रतनगढ़ । स्थानीय सब्जी मंडी के पास स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2025 का आगाज हुआ। महोत्सव की शुरुआत भगवान शिव के रुद्राभिषेक से की गई। मंदिर परिवार के कृष्णकांत काछवाल सपत्निक ने आचार्य लीलाधर बृहस्पति के सान्निध्य में विद्वान पंडितों के साथ पूजा-अर्चना की।

विशेष अनुष्ठान और कार्यक्रम

मंदिर पुजारी अणतराम काछवाल ने बताया कि

  • 25 अगस्त को भगवान सिद्धिविनायक का दुग्ध अभिषेक होगा।
  • 26 अगस्त को पंचामृत अभिषेक किया जाएगा।
  • 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर प्रातः सहस्त्रार्चन, दोपहर गणेश जन्मोत्सव और सांय 5:30 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद विराट भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें नगर के प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुति देंगे।

भक्ति और तैयारियां

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबु इन्दोरिया, कृष्णकांत काछवाल, राधाकृष्ण पीपलवा, पंकज पीपलवा, लालचंद गॉड सहित आयोजन समिति के अनेक कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

भक्तों में उत्साह

महोत्सव को लेकर नगरवासियों में गहरी श्रद्धा और उत्साह देखा जा रहा है। गणेशजी की शोभायात्रा और भजन संध्या के लिए भक्त बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।