Posted inChuru News (चुरू समाचार)

 ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह पांच दिसंबर 2025 से

Arjun Ram Meghwal announces Ganganahar centenary celebration in Bikaner Division

चूरू/बीकानेर, बीकानेर संभाग में ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर 5 दिसंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2027 तक चलेगा।
इस दौरान बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में विभिन्न जनकल्याणकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।


1925 से 2027 तक: सुशासन की शताब्दी गाथा

मेघवाल ने बताया कि 5 दिसंबर 1925 को बीकानेर के महाराजा गंगासिंह ने पंजाब के फिरोजपुर में गंगनहर का शिलान्यास किया था, जबकि 26 अक्टूबर 1927 को इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ।
इसके उद्घाटन में पंडित मदन मोहन मालवीय, लॉर्ड इरविन सहित कई प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे।

गंगनहर ने राजस्थान को ‘हरित पट्टी’ और ‘अन्न भंडार’ के रूप में नई पहचान दी।
इसी के सम्मान में अगले दो वर्षों तक चलने वाला यह राज्य स्तरीय समारोह गंगनहर की ऐतिहासिक यात्रा और योगदान को रेखांकित करेगा।


समारोह की रूपरेखा

  • 5 दिसंबर 2025 को फिरोजपुर से राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह की शुरुआत होगी।
  • समारोह का समापन 26 अक्टूबर 2027 को श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड पर होगा।
  • इस अवधि में बीकानेर संभाग के हर जिले में सांस्कृतिक, कृषि और नवाचार आधारित आयोजन होंगे।
  • एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें गंगनहर निर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तियों और क्षेत्रीय विकास की गाथा शामिल होगी।

किसानों और विशिष्ट नागरिकों को मिलेगा सम्मान

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि

  • हनुमानगढ़ में ऐसे 100 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने संभाग में रहकर उल्लेखनीय कार्य किए।
  • बीकानेर में उन लोगों का सम्मान होगा जिन्होंने इस संभाग से निकलकर देश-विदेश में नाम रोशन किया।
  • चूरू में ऐसे 100 किसानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कृषि की नई तकनीकों को अपनाकर प्रेरणादायक कार्य किए।

अगले 100 वर्षों का रोडमैप बनेगा

समारोह के दौरान संभाग के अगले 100 वर्षों के विकास का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा।
इसके लिए आमजन से सुझाव लिए जाएंगे ताकि भविष्य की नीतियों में स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।


समिति और प्रशासनिक तैयारियाँ

इस राज्य स्तरीय समारोह के लिए

  • जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बनाई गई है।
  • संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जिसमें चारों जिलों के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और मुख्य अभियंता शामिल होंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, बीकानेर नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


 ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह समापन कार्यक्रम: राजस्थान के सुशासन की शताब्दी गाथा

26 अक्टूबर 2027 को श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड पर होगा समापन समारोह।
इसे ‘राजस्थान के सुशासन की शताब्दी गाथा महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा।