Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने फर्जी पासपोर्ट से की विदेश भागने की कोशिश

Fake passport with gangster Veerendra Charan's photo recovered by police

सुजानगढ़/चूरू, कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र सिंह चारण अब फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की साजिश में भी फंस गया है। सुजानगढ़ सदर पुलिस थाना में इस संबंध में नया केस दर्ज किया गया है। पुलिस के हाथ चारण के फर्जी पासपोर्ट की फोटो कॉपी लगी है, जो कोलकाता निवासी दिलीप रजाक पुत्र महावीर रजाक के नाम से बना हुआ है, जबकि उस पर तस्वीर वीरेंद्र चारण की है।


कैसे हुआ खुलासा?

सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि बुधवार को कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, नरेश कुमार और सुरेंद्र कुमार के साथ वीरेंद्र के बोबासर स्थित घर पर दबिश दी गई। मौके पर चारण नहीं मिला, लेकिन एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस को फर्जी पासपोर्ट की फोटो कॉपी हाथ लगी।


गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड

वीरेंद्र सिंह चारण पर पहले से ही मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट, फिरौती वसूली, और फायरिंग जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। वह कई मामलों में वांछित है और कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं।

  • एनआईए द्वारा ₹5 लाख का इनाम
  • राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा ₹1 लाख का इनाम घोषित
  • इंटरनेट कॉलिंग और ऐप्स के जरिए व्यापारियों से फिरौती मांगता रहा है
  • गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह का सक्रिय सदस्य
  • पिछले वर्ष सुजानगढ़ के एक ज्वैलर पर फायरिंग के केस में मोस्ट वांटेड

पुलिस की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस वीरेंद्र चारण की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है और फर्जी पासपोर्ट मामले में विदेश मंत्रालयपासपोर्ट विभाग से भी जानकारी साझा की जा रही है। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।