गैंगस्टर वीरेंद्र चारण की धमकी से हड़कंप, मांगी एक करोड़ की रंगदारी
चूरू, जिले में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से दहशत फैलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
ताजा घटना में गांव रामसरा के शराब व्यवसायी और सरपंच प्रतिनिधि कमल कुमार से गैंगस्टर ने एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी।
विदेश नंबर से आए धमकी भरे कॉल और वॉयस मैसेज
रिपोर्ट के अनुसार, कमल कुमार को 1 और 2 नवंबर 2025 को विदेशी नंबर से तीन वॉयस कॉल और एक 49 सेकेंड का धमकी भरा वॉयस मैसेज मिला।
उन्होंने बताया कि वॉयस मैसेज में वीरेंद्र चारण की आवाज स्पष्ट रूप से पहचानी जा सकती थी।
मैसेज में गैंगस्टर ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कमल कुमार और उनके बेटे आदित्य को जान से खत्म करने की सीधी धमकी दी।
आरोपी ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो “रमेश रूलानिया जैसा हाल कर दूंगा।”
जनवरी से बना रहा था दबाव
कमल कुमार ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र चारण जनवरी 2025 से ही पैसों की मांग कर रहा था।
उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया, तो आरोपी ने लगातार धमकियां देना शुरू कर दिया।
अब यह धमकी विदेश से आए कॉल्स और ऑडियो मैसेज के जरिए दी गई।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि वीरेंद्र चारण पर पहले से ही हत्या के प्रयास, रंगदारी और धमकी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
वह लोगों से वसूली के नाम पर आतंक फैलाने और परिवारों को धमकाने के लिए कुख्यात है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
जांच की जिम्मेदारी दूधवाखारा थानाधिकारी को सौंपी गई है।
पुलिस अब कॉल डिटेल्स और वॉयस रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच में जुटी है।