Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: 18 सितंबर से ‘गांव चलो अभियान’ शुरू, सप्ताह में तीन दिन शिविर

Gaon Chalo Abhiyan camps begin in rural areas of Churu

‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत

चूरू, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सम्पूर्ण प्रदेश में 18 सितंबर 2025 से ‘गांव चलो अभियान’ आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत राज्य की हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।

जिला कलक्टर का समन्वय और निर्देशन

चूरू के जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में अभियान की तैयारी, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान की सुचारू प्रक्रिया के निर्देश दिए गए हैं।

शिविर कब और कैसे होंगे आयोजित?

  • सप्ताह में तीन दिन: गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार
  • हर दिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर
  • लाभार्थियों के लिए समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
  • अपूर्ण कार्य की सूची बनाकर समयबद्ध निपटान

शामिल विभाग और गतिविधियां

अभियान के दौरान विभिन्न विभाग शिविरों में ये कार्य करेंगे:

  • चिकित्सा विभाग: स्वास्थ्य शिविर, यूडीआईडी कार्ड वितरण
  • पशुपालन विभाग: पशु स्वास्थ्य शिविर
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज: विकास कार्य, स्वामित्व योजना, बीपीएल परिवार सर्वे
  • राजस्व विभाग: फार्मर रजिस्ट्री, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड, आपसी सहमति से विभाजन
  • ऊर्जा विभाग: बिजली तार, खम्भा सुधार
  • कृषि विभाग: बीज मिनी किट वितरण
  • वन एवं पंचायतीराज विभाग: स्वच्छता, वृक्षारोपण
  • आयोजना विभाग: राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान

उद्देश्य और लक्ष्य

अभियान का उद्देश्य है ग्राम स्तर पर लोगाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना तथा विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना। साथ ही सामाजिक-आर्थिक सुधारों को प्रोत्साहित करना।