सिलेंडर में अचानक लगी आग, गली में फेंककर बचाई जानें
सादुलपुर (चूरू)। वार्ड नंबर 3 में सोमवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी। घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब गृहस्वामी अशोक कुमार पानी गर्म करने के लिए सिलेंडर चला रहे थे।
इसी दौरान रेगुलेटर ने अचानक आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटें सिलेंडर को घेरने लगीं।
सिलेंडर बाहर फेंकते ही टेंपो चपेट में आया
परिवार और मोहल्लेवासियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए जलते सिलेंडर को घर से बाहर गली में फेंक दिया।
लेकिन गली में खड़ा एक टेंपो आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जल गया।
लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी आग को काबू करने में जुट गए।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग
मोहल्लेवासियों ने गीले कपड़ों और बाल्टियों में पानी डालकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को शांत किया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घर में कुछ कपड़े जलने से नुकसान हुआ।
टेंपो जलने से आजीविका पर संकट
अशोक कुमार अपने परिवार का गुजारा टेंपो चलाकर करते थे।
टेंपो जल जाने से उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।
प्रभावित परिवार को सहायता देने की मांग
मोहल्लेवासियों ने इसे “बड़ा हादसा” बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि
अशोक कुमार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपनी रोज़ी-रोटी फिर शुरू कर सकें।
लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय निवासी बोले—
“यदि कुछ सेकेंड और देर हो जाती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।”
आग लगने का कारण क्या माना जा रहा है?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार—
- रेगुलेटर में अचानक लीकेज हुआ
- गैस बाहर निकलकर चिंगारी से आग बन गई
- सिलेंडर घर में होने से जोखिम बढ़ गया