जन सहभागिता योजना के तहत 1 करोड़ प्रति गौशाला की स्वीकृति
चूरू, चूरू जिले की 104 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत गौशाला/पशु आश्रय स्थल की स्थापना के लिए 1 करोड़ रुपए प्रति इकाई की लागत से टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किए गए हैं।
यह निर्णय जिला कलक्टर व जिला गोपालन समिति अध्यक्ष अभिषेक सुराणा के अनुमोदन के पश्चात पशुपालन विभाग द्वारा लिया गया है। योजना जन सहभागिता मॉडल पर आधारित है।
गौशाला जिला नोडल अधिकारी डॉ. बीआर बायल ने बताया कि यह निर्माण उन ग्राम पंचायतों में होगा जहां पहले से कोई गौशाला नहीं है। कार्य हेतु एजेंसी का चयन ऑफलाइन निविदा प्रक्रिया के जरिए होगा, जिसकी जानकारी राजस्थान सरकार के एसपीपीपी पोर्टल पर अपलोड की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड: 27 मई 2025 से
- दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि: 17 जून 2025
- निविदा खुलने की तिथि: 19 जून 2025
- जमा स्थल: संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, चूरू
पात्रता शर्तें:
- ग्राम पंचायत या सक्षम स्वयंसेवी संस्था
- संबंधित पंचायत क्षेत्र में 5 बीघा या अधिक भूमि
- गौसेवा या पशु कल्याण से संबंधित पूर्व अनुभव
योजना के लाभ:
- निराश्रित गौवंश की समस्या में कमी
- फसलों की सुरक्षा और नस्ल सुधार कार्य को बढ़ावा
- ग्राम स्तर पर पशु संरक्षण की मजबूत व्यवस्था
डॉ. बायल ने बताया कि इच्छुक संस्थाएं sppp.rajasthan.gov.in और gopalan.rajasthan.gov.in वेबसाइट से UBN नंबर ANH2526WSRC00086 के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।