Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: बेटियों ने खो-खो में जीता राज्य स्तरीय मेडल

Ghumanda school girls win bronze medal in state kho-kho

राज्य स्तर पर चमकी चूरू की बेटियां

चूरू, घुमांदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

नैनवां, बूंदी में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में कविता हुड्डा और देवल कंवर ने चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।


विद्यालय में हुआ जोरदार स्वागत

प्रतियोगिता से लौटने के बाद छात्राओं का विद्यालय परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्राचार्य मनोज अग्रवाल ने बालिकाओं की मेहनत, जज्बे और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा:

“कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, बस आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय जरूरी है।”

उन्होंने टीम के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार डूडी व अन्य स्टाफ का भी आभार जताया।


साझा किया अनुभव, गांव में निकला विजयी जुलूस

शारीरिक शिक्षक डूडी ने छात्राओं को खेल की तकनीकी जानकारी साझा करने और अपने अनुभव दूसरों से बांटने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने इन बालिकाओं के सम्मान में पूरे गांव में विजयी जुलूस भी निकाला। इस अवसर पर:

  • ग्रामवासियों,
  • विद्यालय स्टाफ और
  • विद्यार्थियों
    ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्य सुभाष नैण ने किया।