Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: युवती के अपहरण की कोशिश, पिता-पुत्र पर हमला

Women protest in Taranagar police station after abduction attempt

तारानगर (चूरू)। तारानगर थाना क्षेत्र के देगवास गांव में सोमवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बदमाशों ने एक युवती का घर के बाहर से अपहरण करने का प्रयास किया।

पिता-पुत्र पर हमला

युवती के शोर मचाने पर उसके पिता और भाई बचाने पहुंचे। तभी आरोपियों ने उन पर अपनी बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत तारानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाने में महिलाओं का धरना

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। पुलिस के समझाने पर भी महिलाएं नहीं मानीं। इससे थाने में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मामला दर्ज

पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने महेश बेनीवाल, अनिल और अमित बेनीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार सुबह भी पीड़ित परिवार थाने के सामने धरने पर बैठा रहा। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।

पुलिस जांच जारी

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।