Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजलदेसर में कुंड में डूबने से 18 वर्षीय युवती की मौत

Police investigates after girl drowns in water tank in Rajldesar village

राजलदेसर (चूरू), चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के बलरामपुरा गांव में घर में बने कुंड में गिरने से 18 वर्षीय युवती मनीषा की मौत हो गई।


घर में अकेली थी युवती, पानी निकालते समय हादसा

मृतका मनीषा के पिता छेलू सिंह और माता खेत में काम के लिए गए हुए थे। मनीषा घर में अकेली थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कुंड से पानी निकाल रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से कुंड में गिर गई


परिजनों की वापसी पर हुआ हादसे का खुलासा

दोपहर में जब परिजन घर लौटे तो मनीषा कहीं नजर नहीं आईकुंड का ढक्कन खुला देख उन्होंने उसमें झांका, तो अंदर मनीषा का शव दिखाई दिया।

पड़ोसियों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।


पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया परिजनों को

सूचना मिलने पर राजलदेसर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। शव को राजलदेसर के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


पुलिस कर रही है मामले की जांच

राजलदेसर थाने के हेड कॉन्स्टेबल रोशनलाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना की पुष्टि के लिए विवरण जुटाया जा रहा है