साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एसआईआर—2026, विभागीय योजनाओं, संपर्क पोर्टल, ई-फाइल डिस्पोज़ल, और प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
गुड गवर्नेंस पैरामीटर पर जोर
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल और ई-फाइल/ई-डाक के माध्यम से लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान शासन-प्रशासन की प्राथमिकता हो।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक में लाडो प्रोत्साहन योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और गरीबी मुक्त गांव योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम फील्ड में समन्वित ढंग से काम करे और सभी योजनाओं में गति लाए।
एसआईआर—2026 में डिजीटाइजेशन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए कि एसआईआर—2026 का डिजीटाइजेशन शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। इसके तहत मशीनरी का प्रबंधन और मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
प्रदेश सरकार के कार्यक्रम समयबद्ध हों
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम सुव्यवस्थित, गरिमापूर्ण और समयबद्ध हों। सभी व्यवस्थाएं और विभागीय समन्वय पूर्ण किया जाए ताकि आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील मेहरा, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।