Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ग्रामीण सेवा शिविर: पंचायतों में 25 सितंबर से आयोजन

Churu Collector orders physical verification for Kharif MSP purchase 2025-26

चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले की पंचायत समितियों में ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी सेवाओं और लाभों से सीधे जोड़ना है।

चूरू पंचायत समिति

25 सितंबर को बालरासर आथूणा व जसरासर, 26 सितंबर को दूधवामीठा व पीथीसर, 27 सितंबर को देपालसर व श्योपुरा, 03 अक्टूबर को खासोली व थैलासर आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर ने कहा, “शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सेवाओं का लाभ सीधे मिलेगा और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जाएगी।”

राजगढ़ पंचायत समिति

25 सितंबर को सांखू व रावतसर कुंजला, 26 सितंबर को सेउवा व महलाना उतरादा, 27 सितंबर को नौरंगपुरा व सुलखनिया छोटा आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

तारानगर पंचायत समिति

25 सितंबर को सोमसीसर व सारायण, 26 सितंबर को रैयाटुण्डा व बनियाला, 27 सितंबर को धीरवास व मेघसर आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

सुजानगढ़ पंचायत समिति

25 सितंबर को मूंदड़ा व बाघसरा आथूणा, 26 सितंबर को कानूता व मगरासर, 27 सितंबर को धातरी व रणधीसर आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

बीदासर पंचायत समिति

25 सितंबर को ऊंटालड़ व बालेरा, 26 सितंबर को बम्बू व अमरसर, 27 सितंबर को उड़वाला व ईंयारा आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

सरदारशहर पंचायत समिति

25 सितंबर को भानीपुरा व साडासर, 26 सितंबर को मालकसर व मालसर, 27 सितंबर को बायला व राजासर पंवारान आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

रतनगढ़ पंचायत समिति

25 सितंबर को नुवा व भावनदेसर, 26 सितंबर को लोहा व पड़िहारा, 27 सितंबर को सिमसिया बिदावतान व जेगणिया बिदावतान आदि ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर का संदेश

अभिषेक सुराणा ने सभी पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से नागरिक पंजीकरण, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे गांवों तक पहुँचाई जाएगी।