भारत विकास परिषद् द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन
रतनगढ़ (चूरू): भारत विकास परिषद् शाखा रतनगढ़ द्वारा रविवार को श्री संचियालाल बैद आदर्श विद्या मंदिर में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
अतिथि और आयोजकगण रहे मंचस्थ
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर ने की।
मुख्य अतिथि रहे भामाशाह मोतीलाल तातेड़,
प्रांतीय उपाध्यक्ष (सेवा) वासुदेव चाकलान,
संरक्षक मदनलाल कम्मा और लोक अभियोजक जयकांत बींवाल मंचस्थ रहे।
शैलेश शर्मा ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया और संस्कार संयोजक राकेश नायक ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
विभिन्न विद्यालयों ने दीं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां
प्रतियोगिता में रतनगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया और हिंदी व संस्कृत में देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
विजेता टीमें इस प्रकार रहीं:
- प्रथम स्थान – श्री गांधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय
- द्वितीय स्थान – श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय
- तृतीय स्थान – श्री संचियालाल बैद आदर्श विद्या मंदिर
विजेताओं को मिला सम्मान
विजेता टीमों को दुपट्टा ओढ़ाकर, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
निर्णायक के रूप में अर्चना शर्मा, किरण शर्मा और संतलाल महर्षि ने भूमिका निभाई।
समापन राष्ट्रगान के साथ
कार्यक्रम का संचालन सामूहिकगान प्रभारी अनिल सैन ने किया।
सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परिषद परिवार के पवन महर्षि, भंवरलाल टेलर, शुकदेव सांखोलिया, विनोद वर्मा, पवन माटोलिया, जगदीश शर्मा, अश्विनी पारीक सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।