चूरू/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि प्रदेशभर में 22 से 29 सितम्बर तक “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया जाएगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी सरलीकरण की घोषणा का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुधार से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपति सभी वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
दो जीएसटी दरें होंगी लागू
मुख्यमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि अब 22 सितम्बर से जीएसटी की केवल दो मुख्य दरें (5% और 18%) प्रभावी होंगी।
- दैनिक उपयोग की अधिकांश वस्तुएं 5% टैक्स स्लैब में सस्ती होंगी।
- अन्य वस्तुओं पर 18% दर लागू रहेगी।
- विलासिता संबंधी वस्तुओं पर 40% टैक्स दर जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से किसानों, मध्यम वर्ग और स्वास्थ्य क्षेत्र को राहत मिलेगी। टैक्स कम होने से वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, जिससे व्यापारी और उद्योगपति भी लाभान्वित होंगे।
जनप्रतिनिधियों को मिले निर्देश
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसटी बचत उत्सव का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
- स्थानीय बाजारों में जाकर दुकानदारों और उपभोक्ताओं को जागरूक करें।
- होर्डिंग्स, बैनर और स्टिकर्स के माध्यम से प्रचार चलाएं।
- व्यापारी संघ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कर संघों के साथ बैठकें आयोजित करें।
- सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के जरिए भी व्यापक स्तर पर संदेश पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा –
“जीएसटी सुधार केवल टैक्स कम करने का कदम नहीं है, बल्कि यह आमजन को राहत और व्यापार को गति देने का प्रयास है। आने वाले त्योहारों में हर परिवार को इसका लाभ मिलना चाहिए।”
बैठक में वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।