Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: लोहा गांव के छात्रों ने हैंडबॉल में जीता गोल्ड

Loha village students win gold in state handball tournament

चूरू, राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के लोहा गांव के दो छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है।

गांव में निकला डीजे जुलूस

गोल्ड मेडल जीतकर लौटे आशीष कड़वासरा और अभिषेक बुडानिया का गांव में डीजे के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। गांववासियों ने उन्हें साफा, माला और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने किया सम्मान

गांव के सरपंच भंवरलाल पूनिया, पंचायत समिति सदस्य राजेश रुलानिया, महात्मा गांधी स्कूल के प्राचार्य अयूब खान और प्रधानाचार्या शीला मोनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

एमडीएस स्कूल निदेशक भंवरलाल गुलेरिया ने कहा:

खेल के क्षेत्र में यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे गांव की प्रेरणा है।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

स्वागत कार्यक्रम में कैप्टन डूंगरमल कड़वासरा, कमांडो राजेन्द्र कड़वासरा, माला राम रुलानिया, उपसरपंच ओमप्रकाश बुडानिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन गौरव डूकिया ने किया।