चूरू। नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बेनीवाल अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं —
भाजपा और कांग्रेस में रहकर अपना काम निकालो, लेकिन इन दोनों पार्टियों को अंदर से खोखला कर दो, खत्म कर दो।
चूरू सर्किट हाउस का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो शनिवार को चूरू सर्किट हाउस का बताया जा रहा है, जहां बेनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर बर्बाद कर दिया है।
बेनीवाल के मुताबिक, चूरू जिले में न तो सिंचित क्षेत्र बढ़ा और न ही नहर आई, ऊपर से युवाओं को रोजगार भी नहीं मिल रहा।
बेनीवाल बोले – “अग्निवीर योजना के खिलाफ अकेला लड़ रहा हूं”
अपने संबोधन में उन्होंने ‘अग्निवीर योजना’ पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा —
“अकेला हनुमान बेनीवाल लड़ रहा है, इसलिए जो लड़ता है उसे ताकत दो।”
उन्होंने युवाओं से राजस्थान में बदलाव के लिए तैयार रहने की अपील की।
कांग्रेस-भाजपा दोनों पर निशाना
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों ने मिलकर जनता की उम्मीदों से धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि “एक मिलिट्री जो हमारे पास थी, उसे भी ठेके पर दे दिया गया है,” यह राज्य की व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।