Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: हर घर तिरंगा अभियान में चूरूवासियों से जुड़ने की अपील

Churu district updates names of 14 polling stations before elections

चूरू, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश जारी कर जिले के सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में अधिकतम भागीदारी निभाने की अपील की है।

स्वच्छता के संग स्वतंत्रता का उत्सव

अभियान की थीम “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।
इसके तहत नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा रैली, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण और सोशल मीडिया

जिला कलक्टर ने बताया कि लोग हर घर तिरंगा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करें, तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें और हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें।

“देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, हमारे कर्मों में झलकनी चाहिए। तिरंगा हमारे गौरव, एकता और राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है।”
— अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर

13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी लोग अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराएं और राष्ट्र के प्रति गर्व महसूस करें।