चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मिशन हरियालो राजस्थान: पौधरोपण से संरक्षण तक
कलक्टर सुराणा ने हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यों की जियोटैगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित न रह जाए, बल्कि उनके संरक्षण और संवर्धन पर भी जोर दिया जाए।
“प्रत्येक विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करे और उनके संरक्षण की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे,” – जिला कलक्टर सुराणा
हर घर तिरंगा अभियान पर सख्त निर्देश
उन्होंने 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान की गरिमापूर्ण और व्यवस्थित आयोजन की बात कही। साथ ही सभी विभागों को प्रचार—प्रसार बढ़ाने और अधिक से अधिक नागरिकों को अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए।
“यह अभियान देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का माध्यम है,” – अभिषेक सुराणा
शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आवश्यक
सीएम जनसुनवाई, पीजी पोर्टल और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए सुराणा ने कहा कि लंबित शिकायतों का समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बरसात, भवन सर्वे और जल भराव की समीक्षा
बरसात के मद्देनज़र उन्होंने जल भराव की स्थिति और क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। एसडीएमसी व एसएमसी समितियों की बैठकें बुलाकर फीडबैक लेने पर बल दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का रोडमैप
कलक्टर ने व्यायाम प्रदर्शन, बैण्ड, पेयजल, बिजली, परिवहन जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और समय रहते तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। उन्होंने विभागों के आपसी समन्वय को मजबूत बनाए रखने की बात कही।
निर्वाचन, प्रमाण-पत्र और योजनाओं की प्रगति
बैठक में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, बीएलओ नियुक्ति, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, जाति व निवास प्रमाण पत्र, पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना, ई-फाइल/डाक जैसी योजनाओं पर भी निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की भूमिका और भागीदारी
बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी और सीईओ श्वेता कोचर सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा उपखंड स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।