जिला कलक्टर सुराणा के सख्त निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इम्यूनाइजेशन, एएनसी जांच, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि—
- स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें
- बीसीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएचएस बैठकों में समीक्षा करें
- एएनएम के पास संधारित ड्यू लिस्ट की जांच करें
- कोई बच्चा टीकाकरण से न छूटे
सुराणा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें और निजी चिकित्सालयों को भी आवश्यक सरकारी गतिविधियां करवाने के लिए प्रेरित करें।
संपर्क पोर्टल प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें
बैठक में संपर्क पोर्टल को लेकर कलक्टर ने कहा—
- डिस्पोजल टाइम कम करें
- सभी लंबित प्रकरण तत्काल निस्तारित किए जाएं
- ई—डाक पेंडेंसी को भी समाप्त करें
उन्होंने सभी अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए।
फ्लैगशिप योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा
कलक्टर सुराणा ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा—
- विभागीय अधिकारी योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप लागू करें
- एमजेएसए के लंबित कार्य जल्द पूरे करवाएं
- मानसून में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत पूरी करवाएं
- एनएफएसए आवेदनों को कमेटी रिपोर्ट के साथ डिस्पोज किया जाए
- पंच गौरव योजना में स्वीकृति के बाद कार्यादेश जारी कर कार्य पूरा करवाएं
- आरसीएच गतिविधियों को बढ़ाया जाए
इसके साथ ही पीएम आवास—शहरी व ग्रामीण के अधूरे मकानों को पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।
संपर्क अनक्लेम्ड डिपोजिट पर आमजन में जागरूकता बढ़ाएं
कलक्टर ने कहा कि—
- बैंक और विभाग आमजन को जागरूक करें
- अनक्लेम्ड राशि का शीघ्र भुगतान करवाया जाए
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी तेज
सुराणा ने 13 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से बताई—
- 13 दिसंबर: आईईसी रथ रवानगी और सफाई अभियान
- 14 दिसंबर: सड़क सुरक्षा अभियान
- 15 दिसंबर: आरोग्य सेवा शिविर व गौसेवा
- 16 दिसंबर: जिला स्तरीय प्रदर्शनी व श्रमदान
- 17 दिसंबर: फॉलो-अप सेवा शिविर
- 21 दिसंबर: रन फॉर विकसित राजस्थान
- 23 दिसंबर: मिशन लाइफ कार्यक्रम
- 24 दिसंबर: सालासर में स्वच्छता अभियान
- 25 दिसंबर: सुशासन शपथ कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण और समयबद्ध ढंग से होने चाहिए।
अधिकारियों ने प्रस्तुत की रिपोर्टें
बैठक में—
- एडीएम अर्पिता सोनी ने जनगणना प्रशिक्षण
- सीईओ श्वेता कोचर ने टेस्टिमोनियल संधारण व सड़क सुरक्षा
- सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा सहित कई अधिकारियों ने विभागीय प्रगति प्रस्तुत की।
वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारियों ने भी बैठक में जुड़कर अपडेट साझा किया।