Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu NewS: हेमन्त राहड़ का पंतनगर पशु चिकित्सा कॉलेज में चयन

Hemant Rahad from Ghangu selected for Pantnagar veterinary college

ऑल इंडिया कोटे से मिला हेमन्त को प्रतिष्ठित पंतनगर कॉलेज में प्रवेश

चूरू, गांव घांघू के मेधावी युवा हेमन्त राहड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हेमन्त का चयन ऑल इंडिया कोटे से पंतनगर स्थित गौविषयक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में हुआ है, जिसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में गिना जाता है।


पारिवारिक पृष्ठभूमि और प्रेरणा

हेमन्त, घांघू के सेवानिवृत्त एएसआई रामकरण राहड़ के पौत्र और एएसआई प्रेम राहड़ के पुत्र हैं। बचपन से ही उनकी पशु-पक्षियों की देखभाल में गहरी रुचि रही, जिसने उन्हें पशु चिकित्सा क्षेत्र की ओर प्रेरित किया।

परिवारजनों का कहना है कि हेमन्त का हमेशा से सपना था कि वह ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन की बेहतरी के लिए काम करें।


NEET में बेहतरीन रैंक से मिला प्रवेश

हेमन्त ने NEET परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर शानदार रैंक हासिल की, जिसके कारण उन्हें यह प्रतिष्ठित कॉलेज मिला। ग्रामीण इलाके से आने के बावजूद लगातार मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया।


गांव में खुशी का माहौल

हेमन्त की सफलता पर गांव घांघू में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सरपंच विमला देवी, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, बीरबल नोखवाल, उप निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, केशर देव प्रजापत, हरफूल सिंह राहड़, नेमीचंद जांगिड़, रामलाल फगेड़िया सहित कई गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

सभी ने हेमन्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसे गांव के लिए गौरव का क्षण बताया।