Posted inChuru News (चुरू समाचार)

7 जुलाई को राजकीय अवकाश की खबर पर, प्रशासन ने दी यह सफाई

Churu administration denies July 7 holiday news, issues clarification

चूरू सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 07 जुलाई 2025 को राजकीय अवकाश घोषित होने की खबरें तेजी से प्रसारित हो रही हैं।

इस संबंध में चूरू जिला प्रशासन ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी कर इन खबरों को तथ्यहीन व भ्रामक बताया है।

प्रशासन ने कहा: कोई आदेश जारी नहीं हुआ

प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि

“7 जुलाई को राजकीय अवकाश घोषित होने के संबंध में कोई भी अधिकारिक आदेश या अधिसूचना जारी नहीं की गई है।”

अफवाहों से बचें, आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा रखें

प्रशासन ने आमजन से अनावश्यक भ्रम से बचने की अपील की है और कहा कि

“कृपया केवल सरकारी पोर्टल या विश्वसनीय आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।”

सोशल मीडिया पर अफवाहों का जोर

7 जुलाई को छुट्टी को लेकर वॉट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई तरह के फर्जी मैसेज शेयर किए जा रहे हैं। जिससे स्कूली छात्रों, कर्मचारियों और आमजन में भ्रम की स्थिति बन गई थी।

स्पष्टता के लिए यह सूचना जारी की गई

प्रशासन ने कहा कि यह स्पष्टीकरण इसलिए जारी किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति अफवाहों के आधार पर निर्णय न ले