Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: गर्म चाय से झुलसा 3 साल का मासूम, हालत स्थिर

Child burned by hot tea in Churu, hospitalized in stable condition

चूरू, जिले के राणासर गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब तीन वर्षीय करण गर्म चाय से झुलस गया। मासूम के पेट और हाथों पर गंभीर जलन हुई है और वह डीबी अस्पताल में भर्ती है।

खेलते समय हुआ हादसा
बच्चा अपनी दादी लक्ष्मी देवी के साथ खेत से घर लौटा था। लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने चाय गैस चूल्हे पर बनाकर रखी थी। तभी करण खेलते-खेलते रसोई में आया और गलती से गर्म चाय से भरा बर्तन अपने ऊपर गिरा लिया।

जलते ही दादी ने बचाया
चाय गिरते ही बच्चा जोर से चिल्लाया। दादी तुरंत दौड़कर आईं और उसकी गीली टी-शर्ट उतारकर जलन कम करने का प्रयास किया। परिजन उसे तुरंत निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे।

मां की मौत के बाद दादी ही संभाल रही
लक्ष्मी देवी ने बताया कि करण की मां का निधन उसके जन्म के पांचवें दिन ही हो गया था। तब से वह ही बच्चे की देखभाल कर रही हैं।

अस्पताल में इलाज जारी
डॉक्टरों के मुताबिक करण की हालत स्थिर है लेकिन उसे कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। प्रारंभिक इलाज के बाद बच्चे को बर्न यूनिट में शिफ्ट किया गया है।