चूरू, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी शनिवार, 21 जून को चूरू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सालासर का दौरा करेंगे।
आयोग द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम अनुसार,
जस्टिस मूलचंदानी सुबह 11:15 बजे सीकर के खाटूश्यामजी से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 01:15 बजे सालासर पहुंचेंगे।
मंदिर दर्शन और ट्रस्ट अधिकारियों से संवाद
सालासर में वे बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों से भेंट व संवाद भी प्रस्तावित है।
मंदिर दौरे के बाद वे भोजन के उपरांत जयपुर के लिए रवाना होंगे।
धार्मिक स्थल पर मानवीय दृष्टिकोण की झलक
जस्टिस मूलचंदानी का यह दौरा एक धार्मिक स्थल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनिक एवं मानवाधिकार दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सालासर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या और धार्मिक गतिविधियों की अधिकता को देखते हुए आयोग प्रमुख का दौरा एक सकारात्मक संदेश देता है।