Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पत्नी से मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार

Churu police arrests man for domestic violence against wife, kids

चूरू शहर के वार्ड संख्या 13 में एक पति द्वारा पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।


पत्नी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

पीड़िता हंसा देवी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका पति अशोक कुमार आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है। सोमवार रात वह बच्चों के सामने गाली-गलौच और मारपीट करने लगा।


पुलिस के सामने भी की बदसलूकी

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस की मौजूदगी में भी शांत नहीं हुआ। उसने पत्नी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और पुलिस के सामने ही मारपीट का प्रयास किया।


आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 36 वर्षीय अशोक कुमार को तुरंत हिरासत में लिया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पीड़िता की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई।


एसडीएम कोर्ट में पेश

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।