चूरू, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. मांगी लाल जाट शनिवार, 1 नवंबर 2025 को राजगढ़ आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. जाट सुबह 8:30 बजे हिसार से प्रस्थान कर 10 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे।
झींगा पालन कॉनक्लेव–2025 में लेंगे भाग
डॉ. जाट आईसीएआर–सीबा, चेन्नई एवं एनएफडीबी, हैदराबाद द्वारा आयोजित झींगा पालन कॉनक्लेव–2025 के छठे संस्करण में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राजगढ़ स्थित मित्तल कम्यूनिटी सेंटर (मित्तल फाउंडेशन ऑडिटोरियम) में आयोजित किया जाएगा।
कॉनक्लेव का उद्देश्य झींगा पालन उद्योग में नवीन अनुसंधान, टिकाऊ तकनीक और किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करना है।
कृषि नवाचार पर विशेष चर्चा
डॉ. जाट अपने संबोधन में कृषि अनुसंधान, जलवायु अनुकूल तकनीकों और मत्स्य पालन में संभावनाओं पर विचार साझा करेंगे। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ और किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के उपरांत डॉ. जाट दोपहर 3:30 बजे राजगढ़ से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।