Posted inChuru News (चुरू समाचार)

3 नवंबर को होगा आइडियाथॉन, 23 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन

Students participate in Ideathon event at iStart Nest Churu

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में आई-स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर, राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में 3 नवंबर, 2025 को संभाग स्तरीय आइडियाथॉन का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर

कलक्टर सुराणा ने सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि
इच्छुक विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं।
रजिस्ट्रेशन वेबसाइट — https://istart.rajasthan.gov.in/ideathon पर किया जा सकता है।

आई-स्टार्ट कार्यक्रम से जुड़े उद्देश्य

डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप, इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आई-स्टार्ट कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसी के तहत यह आइडियाथॉन विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी आधारित समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देगा।

कौन कर सकता है भागीदारी

आइडियाथॉन में कक्षा 6 से 12 और उच्च अध्ययनरत विद्यार्थी
1 से 4 सदस्यों की टीम बनाकर भाग ले सकते हैं।
विद्यार्थी टेक्नोलॉजी, शिक्षा, हेल्थकेयर, एग्रीटेक, क्लीनटेक, फिनटेक
या किसी अन्य क्षेत्र से संबंधित समस्या का समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।

आकर्षक पुरस्कार

  • प्रथम विजेता: ₹25,000 नकद पुरस्कार
  • द्वितीय विजेता: ₹15,000 नकद पुरस्कार
  • तृतीय विजेता: ₹10,000 नकद पुरस्कार

संपर्क व सहयोग जानकारी

इन्क्यूबेशन सेंटर एसीपी विनोद कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी
अपना पीपीटी या पीडीएफ फॉर्मेट में प्रोजेक्ट अपलोड कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन संबंधी सहायता के लिए निम्न अधिकारी संपर्क कर सकते हैं:

  • गुरप्रीत सिंह लबाना (सहायक प्रोग्रामर): 8233605050
  • जमील अहमद खान (मेंटर): 9462790678
  • नरेन्द्र कुमार (सूचना सहायक): 8058599048