Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में 3 नवंबर को आइडियाथॉन, 26 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन

Students presenting startup ideas at iStart Ideathon 2025 in Churu

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय में संचालित आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा 03 नवंबर 2025 को आइडियाथॉन आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए रहेगा।


26 अक्टूबर तक खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन

आइडियाथॉन में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 26 अक्टूबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।


किन विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तथा उच्च शिक्षा के विद्यार्थी 01 से 04 सदस्यों की टीम बनाकर भाग ले सकते हैं।
विद्यार्थी टेक्नोलॉजी, शिक्षा, हेल्थकेयर, एग्रीटेक, क्लीनटेक, फिनटेक या अन्य किसी क्षेत्र से जुड़ी समस्या का समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।


विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

आइडियाथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे —

  • प्रथम विजेता: ₹25,000
  • द्वितीय विजेता: ₹15,000
  • तृतीय विजेता: ₹10,000

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

विद्यार्थी https://istart.rajasthan.gov.in/ideathon वेबसाइट पर जाकर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही अपनी PPT या PDF फाइल अपलोड करके 26 अक्टूबर तक आवेदन पूरा करें।


संस्थान प्रमुखों को मिले निर्देश

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी राजकीय, निजी स्कूलों, कॉलेजों व प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि इच्छुक अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए।


जानकारी व सहायता के लिए संपर्क

रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी समस्या या जानकारी के लिए निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है –

  • गुरप्रीत सिंह लबाना (सहायक प्रोग्रामर): 8233605050
  • जमील अहमद खान (मेंटोर): 9462790678
  • नरेन्द्र कुमार (सूचना सहायक): 8058599048

अधिकारियों की अपील

डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने कहा, “यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक युवा अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत करें।”