रतनगढ़, आदर्श पुलिस थाना में बुधवार शाम जिला आईजी हेमंत शर्मा ने आमजन से सीधे संवाद किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, अस्पताल पुलिस चौकी, पुलिस कॉलिंग सिस्टम, रात्रि गश्त जैसे कई मुद्दे उठाए।
समस्याओं का निर्वहन करने का भरोसा
आईजी शर्मा ने सभी समस्याओं को नोट किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि साईबर क्राइम बढ़ रहे हैं, जिनके खिलाफ शिकायत पुलिस थाने में तुरंत दर्ज करवाई जानी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
एसपी जय यादव ने कहा कि समाज का 99 प्रतिशत हिस्सा नेकदिल है और 1 प्रतिशत ही अपराधी हैं। यदि जनता पुलिस का सहयोग करे, तो अपराध कम हो सकते हैं।
स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस मौके पर सरपंच जगजीत सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद राकेश शर्मा, लायंस क्लब के महेंद्र इंदौरिया, निरंजन ताम्रायत और अन्य गणमान्य मौजूद थे।
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
आईपीएस अभिजीत पाटिल, एडीशनल एसपी दिनेश कुमार, डीवाईएसपी सुभाष, सीआई दिलीपसिंह, थानाधिकारी कमलेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।