Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हनुमान बेनीवाल-पुलिस विवाद: IG शर्मा बोले-साक्ष्य के बिना न लगाएं आरोप

IG Hemant Sharma addresses Bidasar police controversy after MP accusations

चूरू। तेजा दशमी की रात बीदासर के एक कार्यक्रम में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंच से पुलिस अधिकारियों पर शराब सेवन और ड्यूटी में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने खुले मंच से पुलिस अधिकारी को फटकार लगाते हुए मंच से उतार दिया।

आईजी हेमंत शर्मा का बयान

बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने चूरू पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत में कहा—
किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बिना साक्ष्य के ऐसे आरोप लगाना शोभा नहीं देता। पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश सार्वजनिक मंच पर उचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना को रिकॉर्ड पर ले लिया है और पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें सांसद बेनीवाल ने बार-बार पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप लगाए और मेडिकल कराने की धमकी दी।

आगे की कार्रवाई

आईजी शर्मा ने स्पष्ट किया “जांच पूरी होने के बाद कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।” विभाग छवि व ईमानदारी बनाए रखने के लिए हर पहलू की जांच कर रहा है।

नागरिकों की जिम्मेदारी

आईजी शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों को सार्वजनिक मंच पर आरोप लगाने से बचना चाहिए और समुचित साक्ष्य के साथ ही उचित फोरम पर शिकायत दर्ज करवाई जानी चाहिए।