चूरू में IIFL फाइनेंस में 47 लाख की धोखाधड़ी, नकली सोने पर लोन लेकर कंपनी को लगाया चूना
चूरू, राजस्थान के चूरू शहर में स्थित IIFL फाइनेंस कंपनी में 47 लाख 39 हजार रुपए की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों की मिलीभगत से यह घोटाला अंजाम दिया गया, जिसमें नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया गया।
ऑडिट में हुआ खुलासा, नकली था सोने जैसा दिखने वाला धातु
यह मामला 2 से 9 जुलाई के बीच कंपनी द्वारा कराई गई आंतरिक ऑडिटिंग के दौरान सामने आया।
ऑडिटर सचिन सांखला ने अपनी जांच में पाया कि दो ग्राहकों – सुखदेव और सोहेल खान – द्वारा गिरवी रखे गए गहने नकली हैं। ये गहने केवल सोने जैसी पीली धातु से बने हुए थे।
कर्मचारी भी शामिल, नियमों को ताक पर रख स्वीकृत किए लोन
इस गड़बड़ी में कंपनी के अंदर काम कर रहे कर्मचारी भी लिप्त पाए गए हैं। शाखा प्रबंधक हुसैन खान, गोल्ड अप्रेज़र आसिफ खान, मुकुल चारण और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पूजा सैनी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के नियमों को दरकिनार कर यह लोन स्वीकृत किया।
उन्होंने अपनी पहचान वाले दो ग्राहकों को फर्जी तरीके से लोन दिलवाया और नकली गहने कंपनी में गिरवी रखवाए।
47 लाख 39 हजार 682 रुपए का कंपनी को हुआ नुकसान
क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष सिंह द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया कि
“उक्त छह लोगों ने मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र रचते हुए कंपनी को कुल 47,39,682 रुपए का चूना लगाया।”
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आबिद हुसैन, आसिफ खान, मुकुल चारण, पूजा सैनी, सुखदेव और सोहेल खान के खिलाफ धारा 420, 406, 120B IPC के तहत धोखाधड़ी, गबन और आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया इस प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहे हैं।